Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Dec 2021 7:13 pm IST

वीडियो

नन्हे -मुन्नों को मिल रही उड़ने की शिक्षा , देखिये स्पेशल स्टोरी



सिल्वर लाईनिंग सोसाइटी ( पंजी) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रयास के रूप में काईट्स प्री एवं रेमेड़ियल स्कूल का संचालन विगत 4 वर्षों से किया जा रहा है । काईट्स प्री एवं रेमेड़ियल स्कूल एक निशुल्क स्कूल है । जिसे संस्था की संस्थापिका कनिका विजन तथा सह संस्थापक अजय सिंह द्वारा आर्थिक एवं समाजिक रूप से वंचित बच्चों मे शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए आरम्भ किया गया। झुग्गी में रहने वाले बच्चे जो किसी कारणवश स्कूल नही जा पाते तथा शिक्षा पाने में असमर्थ हैं । काईट्स स्कूल उन्हें निशुल्क शिक्षा तथा शिक्षण सामग्री, स्कूल यूनिफ़ोर्म, जूते आदि मुहैय्या करवाता है ।

काईट्स स्कूल सिल्वर लाईनिंग संस्था का एक उपक्रम है जो विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है ।

काईट्स प्ले स्कूल 3 से 6 वर्ष तक की आयु के ग़रीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा तथा शिक्षण सामग्री मुहैय्या करवाता है। 

काईट्स के इस प्रयास को देखते हुए अगस्त 2018 में इण्डियन स्कूल अवार्ड द्वारा काईट्स को भारत के 100 सर्वप्रिय स्कूलों की श्रेणी में सम्मानित किया गया । तथा दिसम्बर 2018 में काईट्स स्कूल को इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड 2018, दुबई द्वारा बेस्ट प्री स्कूल की श्रेणी में पुरुष्कृत किया गया ।

काईट्स रेमेड़ियल स्कूल सिल्वर लाईनिंग का एक अन्य उपक्रम है जिसमें आर० टी० ई० के तहत किसी अन्य स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले वंचित वर्ग के बच्चों के सर्वागिन विकास हेतु संध्याकालीन कक्षाओं के माध्यम से उन्हें पढ़ाया जाता है । 

काईट्स उड़ान कार्यक्रम को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में स्टेसनरी की आवश्यकता को देखते हुए प्रारम्भ किया गया तथा गत वर्ष इस कार्यक्रम के माध्यम से 350 बच्चे लाभान्वित हुए तथा 40 बच्चों को सप्ताहांत में गणित विज्ञान अंग्रेज़ी विषय के साथ उनके व्यवहार आदि पर भी कार्य किया विगत वर्षों मे काईट्स प्री एवं रेमेड़ियल स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा गणित एवं विज्ञान जैसे विषयों में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किए तथा अन्य बहुत से बच्चों ने अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

शिक्षा हर एक बच्चे का अधिकार है तथा उसे शिक्षा मिलनी चाहिए , यही सिल्वर लाईनिंग संस्था का ध्येय है ।जाता है ताकि आने वाले भविष्य के कंपीटिसन में वह ख़ुद को पीछे महसूस ना करे।