Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 6:36 pm IST

वीडियो

सरकार ने कमेटियां तो झटपट बनाई...फैसले लेने से क्यों घबराई ?



#यूसीसी के लिए गठित विशेषज्ञ #समिति का #कार्यकाल फिर से बढ़ सकता है। यह तीसरी बार होगा जब समिति का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। कमेटी ड्राफ्ट प्रक्रिया तो पूरी कर चुकी है लेकिन #रिपोर्ट #सरकार को अबी नहीं सौंप सकी है । वहीं दूसरी तरफ #भू कानून के लिए भी कमेटी का गठन किया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी भी थी । लेकिन अब तक सिफारिशों पर अध्यन ही चल रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर समान नागरिक सहिंता और मजबूत भू कानून लाने की घोषणाएं कब पूरी होंगी ? रिपोर्ट देखिए और मामला समझिए....