Read in App


• Wed, 22 Nov 2023 5:36 pm IST


पंचायतों में बनेंगे सामुदायिक पुस्तकालय


मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। पंचायती राज विभाग मुनस्यारी के गांवों में सामुदायिक पुस्तकालय की अवधारणा से प्रेरणा लेकर प्रदेश के अन्य पंचायतों को इससे प्रेरणा लेने के लिए विशेष प्रस्ताव बनाएगा। पंचायती राज विभाग की ओर से देहरादून के आईआरडीटी सभागार में हुए एक कार्यक्रम में मुनस्यारी स्थित सरमोली क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को सामुदायिक पुस्तकालय के लिए सम्मानित किया गया।कहा कि यह पुस्तकालय बच्चों को उनके गांव और विद्यालय जाकर पढ़ने के लिए प्रेरित करता है। विभिन्न विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को अपनी कक्षा में अच्छे अंक लाने पर सम्मानित भी किया जाता है। वर्ष भर पुस्तकालय को जीवंत रखने के लिए सात पृष्ठों का आधार पत्र भी बनाया गया है।
पुस्तकालय में सरकारी सेवा ही नहीं स्वरोजगार के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि उनके जिला पंचायत वार्ड के ग्राम सभाओं की बैठकों में रेखीय विभाग की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहती है। इस मौके पर संयुक्त निदेशक राजीव त्रिपाठी, उपनिदेशक मनोज तिवारी, डीपीआरओ डॉ. पूनम पाठक आदि मौजूद रहे।