उत्तराखंड कांग्रेस की छड़ी इन दिनों भर्तियों में हो रही गड़बड़ी को निशाना बना रही है। कांग्रेस के मुताबिक राज्य में सरकारी नौकरियां ‘लायक’ देखकर नही ‘सहायक’ देखकर दी जा रही है। जरुरी बात ये है की विपक्ष किसी एक विभाग की बात नही कर रहा – कांग्रेस के मुताबिक प्रेदश में विभिन्न विभागों खासकर की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से हो रही भर्तियों में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी चल रही है ...