Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 5:47 pm IST


टोल प्लाजा से बचने के लिए लोगों ने निकाला नया रास्ता



देहरादून। हाल ही में देहरादून हरिद्वार हाईवे के बीच लच्छीवाला के निकट टोल प्लाजा शुरू हुआ है। इस रास्ते से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को टैक्स देना पड़ता है। टैक्स से बचने के लिए लोगों ने नया जुगाड़ लगा दिया है। टैक्स ना देना पड़े इसके लिए लोगों ने नया रास्ता तलाश लिया है। खासबात ये है कि इस रास्ते से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को जाम से भी मुक्ति मिल रही है। 

ये है नया रास्ता

गढ़वाल मंडल के टिहरीचमोलीरूद्रप्रयागगढ़वाल जनपदों की ओर से आने वाले वाहन ऋषिकेश की ओर से देहरादून में प्रवेश करते हैं। ऐसे सभी वाहनों को डोइवाला की ओर आने की जरूरत नहीं है। सभी वाहन लच्छीवाला टोल बचाने के लिए रानीपोखरी पार करने के बाद भानियावाला की ओर ना आकर  मुख्य मार्ग से जोली ग्रांट एयरपोर्ट की तरफ मुड़ सकते हैं। एयरपोर्ट की डबल लेन सड़क से देहरादून आने का सुलभ और सस्ता रास्ता थानों के जंगलात से होकर महाराणा प्रताप खेल अकादमी रायपुर पहुंचता है।


ये भी है एक रास्ता
देहरादून शहर से हरिद्वार जाने के लिए डोइवाला जाना पड़ता है ओर इसीलिए लच्छीवाला टोल प्लाजा पर वसूली की जा रही है। हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन इस टोल को बचाने के लिए देहरादून से मोथरोवाला का रास्ता ले सकते हैं। दून यूनिवर्सिटी मोथरोवाला से होकर एक रास्ता रिस्पना नदी के साथ दूधली गांव की ओर जा रहा है। ये रास्ता भी टोल वाले रास्ते के बराबर ही है। दूधली से डोइवाला विकासखंड आफिस होकर देहरादून – मौथरोवाला – दूधली रोड़ हरिद्वार जाने के लिए डोइवाला में मिल रहा है। आजकल इन मार्गों का प्रयोग लच्छीवाला टोल बचाने के लिए बहुतायत में किया जा रहा है।