#नगर निगम #देहरादून में अनियमितताओं के रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पार्षदों के अधीन रही मोहल्ला स्वच्छता समितियों से लेकर निगम की घर-घर कूड़ा उठान व्यवस्था तक सवालों के घेरे में हैं। समाचार पत्रों में आए दिन ऐसी खबरें छप रही हैं जो पांच साल तक निगम मे चलें गड़बड़ी के खेल की परत दर परत उठा रही हैं। RTI से हुए खुलासे ने इस पूरे खेल को थोड़ा और साफ कर दिया...रिपोर्ट देखिए और मामला जानिए।