#उत्तराखंड के विभागों में करोड़ों की वित्तीय गड़बड़ियां सामने आई है। #विधानसभा पटल पर रखी गई वार्षिक लेखा #रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है कि विभागों ने #सरकार को 2297 करोड़ का चूना लगाया है। सवाल है कि वित्तीय प्रबंधन इतना खराब होने पर प्रदेश आगे कैसे बढ़ पाएगा ? ये रिपोर्ट देखिए और मामला समझिए....