#हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री #सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सियासत के उसी पेचिदा मोड़ पर हैं जिसमें कभी #उत्तराखंड के हरीश रावत पहुंच गए थे। #कांग्रेस के इन दोनों ही नेताओं पर अपनों की कारिस्तानी भारी पड़ी। जानिए 2016 का सियासी संकट 2024 के तूफान से हूबहू कैसे मिलता जुलता है ? तब हरीश रावत ने क्या किया था और अब #सुक्खू क्या करेंगे ? हरदा की सरकार का क्या हुआ था और सुक्खू की सरकार का क्या होगा ?