Read in App


• Thu, 16 Nov 2023 6:18 pm IST

वीडियो

40 जिंदगियां सुरंग में अटकी.....विपक्ष को सरकार की प्राथमिकताएं खटकी !




#सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन #सुरंग में भूस्खलन से हुए हादसे में  40 मजदूर फंस गए। सरकार द्वारा सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी है। लेकिन #कांग्रेस को लगता है कि सरकार का रवैया मामले में ढीला रहा। सवाल है कि क्या ऐसे गंभीर हालातों में विपक्ष ने आरोपों के जो तीखे वाक्य उगले हैं वो सिर्फ राजनीति है या फिर उनका वाकई कोई आधार है ? ये रिपोर्ट देखिए और जरा मामले को विस्तार से समझिए....