#पुरोला के #भाजपा #विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बीते दिन #उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दुर्गेश्वर लाल को जनता की खूब सराहना भी मिली। हालाकि अब विधायक ने मामले में यू-टर्न ले लिया है। विधायक के बदले हुए सुर #कांग्रेस को सुहाए नही, जिसके कारण दुर्गेश्वर लाल विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। ये #रिपोर्ट देखिए और मामला समझिए...