Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 5:43 pm IST


कोरोना वैक्सीनेशनः जनता को नहीं पता कि किस कंपनी का लगा टीका



टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की COVAXIN की पहली डोज लेने से हुई। प्रधानमंत्री मोदी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भारत बायोटेक को भरोसेमंद मना। हालांकि केंद्र सरकार ने कोवक्सीन और कोविशील्ड दोनों को मान्यता दी है, लेकिन देहरादून में दूसरे चरण की वैक्सीनेशन को पहुंच अधिकांश लोगों को यह पता नहीं था कि उनको कौन सी वैक्सीन लगाई जा रही है। दून अस्पताल में जब पूछा गया कि उन्हें कौन सी वैक्सीन लग रही है तो कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। लोग या तो जवाब नहीं दे पाए या 1 डोज़ कोविशील्ड वैक्सीन लगी थी यह कह रहे हैं।  कोरोना नोडल अधिकारी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को केंद्र की तरफ से सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड दी गयी है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी को लगने वाली वैक्सीन भारत बायोटेक निर्मित कोवाक्सिन है। दोनों वैक्सीन्स में कौन सी वैक्सीन लगनी है इसके चयन की सुविधा आम जनता के पास नहीं है। ऐसे में केंद्र किस तरह से वैक्सीन का चुनाव कर राज्यों को मुहैया करवा रही है,  इस पर स्थिति अस्पष्ट है। कैमरामैन सलमान के साथ संवाददाता रश्मि पंवार की ख़ास रिपोर्ट।