चंपावत उपचुनाव में ‘विजय’ भाजपा का अलटिमेड गोल नही होगा, संगठन इस समय लड़ेगा उससे भी बड़े प्रयोजन के लिए। रण कहां हैं ये आप जानते हैं रणनीति क्या है ये हम बताएंगे, मुकाम से परिचीत हैं मंसूबों से भी पहचान कराएंगे कुलमिलाकर ये रिपोर्ट आपके लिए उपचुनाव के प्रभाव की बारिकियां उजागर करेगी साथ ही आपको बताएगी कि पुष्कर सिंह धामी को अगर जीत के लिए जद्दोजहद नही करनी तो फिर मुख्यमंत्री की मुख्य चुनौती है क्या ?