Read in App


• Thu, 27 May 2021 9:01 pm IST


चंपावत में स्तिथ रीठा साहिब क्षेत्र के मां शीला देवी मंदिर में मंदिर कमेटी ने मंदिर में बलि ना देने का निर्णय लिया


#रीठासाहिब_के_शीला_देवी_मंदिर_में_बलि_नहीं_दी #जा_सकेगी। मंदिर कमेटी की बैठक में विचार विमर्श के बाद इस प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। #बुधवार_को_मंदिर_कमेटी_अध्यक्ष_दीवान सिंह बडेला की #अध्यक्षता और नवीन सिंह भंडारी के संचालन में हुई बैठक में तमाम निर्णय लिए गए। बताया गया कि किसी भी तरह की आय को मंदिर कमेटी के खाते में जमा किया जाएगा। आम जनता से रायशुमारी के आधार पर मंदिर में निर्माण कार्य किए जाएंगे। पुजारी का चयन हर वर्ष लॉटरी के आधार पर होगा। मंदिर परिसर में #बलिदान_और_शराब_का_सेवन करने वालों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मंदिर से लगे इलाके में पेड़ काटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।