Read in App


• Mon, 5 Jul 2021 5:31 pm IST


सड़कें बनें लेकिन पानी निकासी व्यवस्था भी की जाए


देहरादून। राजधानी के कई क्षेत्रों में सडकें न होने व पानी निकासी की भारी समस्या है। कई जगह सड़के हैं पर घरों व बरसात के पानी के निकास की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। बरसात में तो जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कें बनाने से पहले यदि सीवरेज या अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण किया जाए तो यह समस्या नहीं आएगी और बनी सड़कों को तोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। भले ही दून को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हुआ है लेकिन पूरी तरह स्मार्ट बनेगा भी या नहीं यह तो राम भरोसे ही है? फोटो : ओम प्रकाश उनियाल