Read in App


• Mon, 30 Aug 2021 5:09 pm IST


भूस्खलन प्रभावित गाँव तहसील धनोल्टी ग्राम जिजलि तोक ग्रामसभा बनाली का विस्थापन न होना।


सन 2001 से जिजलि नामे तोक आपदा से प्रभावित गाँव है। भू बैज्ञानिकों द्वारा इसका सर्बे भी हुआ है। लेकिन शासन द्वारा इस पर आज तक कोई ठोस निर्णय नहीँ लिया गया है। जो जमीन सरकार द्वारा चिन्हित की गयी है। वहां पर भी किसी भी परिवार को बसाया जाता है तो वह भी सुरक्षित नहीं माना जा सकता है।यदि सरकार इस गांव को सुरक्षित रखना चाहती है तो इसको ढालवाला में बिस्तापित कर सकती है। जहाँ टिहरी जिले मे ही यह भूमि है।या फिर बादशाहीथोल के पास भी सरकार के पास सुरक्षित भूमि है।चूंकि इस बनाली ग्राम सभा मे कोई सुरक्षित भूमि नहीं है जहाँ जीवन सुरक्षित हो। अतः ग्रामीणों के जीवन को सुरक्षित करने के लिये इनको उपरोक्त जगह ही बसाया जाना उचित होगा।