Read in App


• Fri, 23 Apr 2021 12:59 pm IST


हमको खुद जागरूक होकर दुसरो को भी कोरोना के प्रति जागरूक कर एक अच्छे जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देना चाहिए


कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आज एक कार्यक्रम में भा०ज०पा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड के प्रदेश मंत्री अंकुर जैन ने आम जन से अपील की की केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं टीकाकरण से लेकर गाइड लाइन जारी कर रही हैं ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके फ्रंट लाइन वोलुनटीएर अपना काम कर रहे हैं पर हम सबको एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उन गाइड लाइन का पालन करना चाहिए और कोरोना के प्रति आम जन को जागरूक होते हुए इस कोरोना महामारी की लड़ाई में अपनी सरकार का साथ देने की आवश्यकता हैं "मास्क अनिवार्य लगाए" 2 गज की दूरी,हाथो को सैनिटाइज करना,अनआवश्यक भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने से बचना चाहिए, बुजुर्गों ओर बच्चो की विशेष देखभाल करें