Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 12:50 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

प्रदेश में 21 सितंबर से खुल जाएंगे 5वीं तक के स्कूल


कोरोना  महामारी के घटते संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने राज्य में 21 सितंबर से पांचवीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : अखबार ने “21 सितंबर से खुलेंगे पांचवी तक के स्कूल शीर्षक” के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले लगभग डेढ़ साल से बंद चल रहे हैं पहली से पांचवी कक्षा तक के सरकारी व निजी स्कूलों को भी प्रदेश सरकार ने अब खोलने का निर्णय ले लिया है।

अमर उजाला : अखबार में “प्रदेश में 21 सितंबर से खुल जाएंगे कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है कि प्रदेश में कोविड-19 की वजह से पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से बंद चल रहे कक्षा एक से पांचवीं तक के 14007 सरकारी और निजी स्कूल 21 सितंबर से खुल जाएंगे।

हिंदुस्तान अखबार : ने “राज्य में 21 से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है कि उत्तराखंड में प्राइमरी स्कूल 21 सितंबर से खुल जाएंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस के आदेश दिए हैं।

न्यूज़ एनालाइज
21 सितंबर से प्रदेश में स्कूल खोले जाने की खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है ।  अमर उजाला अखबार ने अपनी खबर में अहम जानकारी देते हुए प्रदेश में सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं । खबर में स्कूल खोलने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ दिग्विजय चौहान व नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरंट एंड स्टूडेंट राइट्स आरिफ खान के बयान प्रकाशित किए गए हैं । वही हिंदुस्तान अखबार ने प्रदेश में खुले जा रहे स्कूलों का जिक्र करते हुए बताया है कि 2 अगस्त को प्रदेश में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल गए थे जबकि 16 अगस्त से आठवीं तक के स्कूलों की पढ़ाई शुरू हो चुकी थी । इसके साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बयान को खबर में अलग से जगह दी गई है  ।वहीं दैनिक जागरण ने स्कूल खोले जाने की इस खबर को बेहद सरल तरीके से प्रकाशित करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा कही गई सभी बातों को प्रकाशित किया है।