Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 2:46 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर का इस्तीफा, खटीमा से लड़ेगे चुनाव


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलेर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है  । जानकारी है कि कलेर अब धामी की सीट खटीमा से चुनाव लड़ेंगे । आईए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने “आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर का इस्तीफा धामी की सीट खटीमा से लडेंगे चुनाव” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । अब वह मुख्यमंत्री धामी की सीट  खटीमा से चुनाव लड़ेंगे।

हिंदुस्तान : अखबार ने “धामी का मुकाबला करेंगे कलेर” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले संगठनात्मक  बदलाव किए हैं इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने इस्तीफा दे दिया है । इसके स्थान पर पार्टी ने गढ़वाल कुमाऊं और तराई में 11 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं ‌।

दैनिक जागरण :  अखबार ने “अध्यक्ष पद से हटे कलेर खटीमा से लड़ेंगे चुनाव” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने खटीमा सीट से मुख्यमंत्री धामी  के खिलाफ चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी को मुख्य वजह बताया है।


न्यूज़ एनालाइज

आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर के इस्तीफा देने की इस खबर को हिंदुस्तान व दैनिक जागरण ने लगभग एक ही तरीके से प्रकाशित किया है  । दोनों अखबारो ने कलेर की मीडिया से बातचीत के दौरान पद से इस्तीफा देने व  खटीमा सीट से मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात को प्रकाशित करते हुए यह बताया गया है कि 19 सितंबर को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी आएंगे वहीं अमर उजाला ने अपनी खबर में बताया है कि कलेर के इस्तीफे के आप ने प्रदेश में 3 कार्यकारी अध्यक्ष और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष की घोषणा भी की।