Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 6:12 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

छितकुल हिमाचल से लापता हुए ट्रैक्टरों के शव बरामद


उत्तरकाशी के छितकुल हिमाचल मैं लापता हुए 11 लोगों में से पांच का शव बरामद कर लिया गया है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों में इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने छह ट्रैक्टरों की मौत 10 अब भी लापता शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है उत्तरकाशी के चित्रकूट हिमाचल ट्रैक पर गए 11 लोगों में से 5 लोगों के शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिए हैं।


दैनिक जागरण  :  अखबार ने उत्तराखंड में 10 ट्रैकर्स की मौत, 5 लापता शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है हर्षिल से लमखागा पास होते हुए हिमाचल प्रदेश स्थित स्कूल की ट्रैकिंग पर गए 17 सदस्य दल में 5 वर्ष की मौत हो गई है।

अमर उजाला  : अखबार ने आपदा में 11 और लोगों की मौत ट्रैकिंग पर गए 27 लोग लापता शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है उत्तराखंड में आसमानी आफत के तौर पर बरसी आपदा में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

 न्यूज़ एनालाइज
14 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सटे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के क्षेत्र कुल में ट्रैकर्स का एक दल रवाना हुआ था । ध्यान देने वाली बात यह है कि 17 से 19 अक्टूबर के बीच मौसम खराब होने की वजह से दल लमखागा के पास लापता हो गया । लापता हुए इस दल में अब तक 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी दो ट्रेकर लापता चल रहे हैं, जबकि एक घायल पर्यटक का हर्षिल और एक पर्यटक का जिला अस्पताल उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है।