Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 1:10 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हकहकूकधारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की


चारधाम यात्रा शुरु करने की मांग को लेकर लगातार प्रर्दशन किए जा रहे है । इसी क्रम में शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में हक-हकूकधारियों ने जन आक्रोश रैली निकाली। बढ़ते प्रर्दशन के मद्देनजर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर लोगो को रोक लिया । जिसके बाद हालात बिगड़े और पुलिस और हकूकधारियों के बीच धक्का – मुक्की भी हुई । आइये देखतें हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरह से प्रकाशित किया। 

अमर उजालाः अखबार ने " बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हक - हकूकधारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इस खबर में लिखा है कि,  चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में हक-हकूकधारियों ने जन आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन करने का निर्णय लिया। धाम की ओर बढ़ते जुलूस को पुलिस ने साकेत तिराहे पर बैरिकेडिंग कर रोक लिया। इस दौरान हक-हकूकधारियों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई।

दैनिक जागरणः अखबार ने "चारधाम यात्रा खोलने को बदरीनाथ और सीतापुर में प्रदर्शन” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इसमें लिखा है कि, चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर पहाड़ में आंदोलन तेज होने लगा है। शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में हक-हकूकधारियों, पंडा पुरोहितों ने जन आक्रोश रैली निकाली। भारी संख्या में बदरीनाथ मंदिर परिसर कूच करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग पर रोक दिया। यहां पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की धक्का-मुक्की हुई। उधर, श्रीकेदारधाम होटल आनर्स एसोसिएशन केदारघाटी ने भी सोनप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन किया। 

न्यूज़ एनालाइज

जन आक्रोश रैली  के दौरान हक - हकूकधारियों और पुलिस के बीच हुई धक्का – मुक्की की इस खबर को अलग अलग तरीके से प्रस्तुत किया है ।जबकि हिंदुस्तान अखबार ने इस अहम खबर को प्रकाशित नहीं किया है।अमर उजाला ने अपनी खबर में पुलिस और हक - हकूकधारियों के बीच हुए हंगामे के साथ उनके द्वारा आमरण अनशन शुरू करने की बात का भी जिक्र किया है ।  साथ ही अमर उजाला ने भाजपा जनजाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष द्वारा दिए गए त्यागपत्र की बात को भी प्रकाशित किया  है ।  वहीं दैनिक जागरण ने अपनी खबर में यह बताया है कि कैसे चार धाम यात्रा के लिए शुरू हुई जन आक्रोश रैली के चलते पुलिस और हक - हकूकधारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई । गौर करन वाली बात यह है कि दोनो खबरो में ये नहीं बताया गया है कि अगर चार धाम यात्रा खोल दी जाती है तो , कोरोना का खतरा कितना बढ़ सकता है ।