Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Oct 2021 1:58 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय ने मनाया दसवां दीक्षा समारोह


ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय ने बीते रविवार को अपना दसवां दीक्षा समारोह आयोजित किया । इस समारोह में  99 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया । आइए देखते हैं कि उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रो ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है । 

दैनिक जागरणः अखबार ने Graphic Era के दीक्षा समारोह में गोल्ड मेडल पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे, 99 गोल्ड मेडल विजेताओं में 61 छात्राएं शामिल' शीर्षक के साथ उन्होंने खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षा समारोह में 99 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जिनमें 61 छात्राएं शामिल रहीं। समारोह में ओलिंपियन हाकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह व स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को डाक्टर आफ लिटरेचर (डीलिट) की उपाधि से नवाजा गया।

अमर उजालाः अखबार ने " ग्राफिक एरा का 10वां दीक्षांत समारोह: उत्तराखंड में बनेगी अटल नवाचार अकादमी- सहस्रबुद्धि शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इस खबर में लिखा है कि, उत्तराखंड में अटल नवाचार अकादमी बनेगी। इसके लिए देहरादून से लगभग 25 किलोमीटर दूर विकासनगर की तरफ जमीन की तलाश की गई है। राज्य सरकार से इसके लिए बात चल रही है। इस अकादमी में उच्च शिक्षा में शोध कार्यों और नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। 

न्यूज़ एनालाइज

राजधानी देहरादून स्थित प्रसिद्ध विश्वविद्यालय ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने बीते रविवार को अपना 10वां दीक्षा समारोह आयोजित किया गया । बता दें कि समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने अपने 99 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया कि 99 विद्यार्थियों में 61 छात्राएं शामिल रहे। खास बात यह है कि इस समारोह में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि दी गई। हालांकि इस समारोह में साइना नेहवाल नहीं पहुंची थी ।