Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Oct 2021 5:11 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

2 साल से अधिक आयू वाले बच्चों का टीकाकरण शुरू---


देश में जल्द ही 2 साल से अधिक बच्चों का टीकाकरण शुरू हो सकता है ।  आपको बता दें भारत बायोटेक के स्वदेशी टीके को - वैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों के लिए आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।


दैनिक जागरण : अखबार ने “अब बच्चों को भी लगेगी को वैक्सीन” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है देश में 2 साल से बड़े सभी बच्चों के टीकाकरण की राह खुल गई है । सब्जेक्ट एक्सपोर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक के सदस्य टीके को 2 से 18 साल के बच्चों के लिए आपातकाल की इजाजत दे दी है।


अमर उजाला : अखबार ने “बच्चों किशोरों को लगेगा को - वैक्सीन” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है देश में 2 से 18 साल के बच्चों के लिए देसी टीके को वैक्सीन की सिफारिश की गई है।


हिंदुस्तान :  अखबार ने “बच्चों को को- वैक्सीन टीका लगाने की सिफारिश मंजूरी जल्द शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है केंद्रीय औषधि प्रदीकरण की विशेषज्ञ समिति ने कुछ शर्तों के साथ 2 से 18 साल के बच्चे किशोरों को देश में बने कोरोना के कोवैक्सीन लगाने की सिफारिश की है।

न्यूज़ एनालाइज

कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए भारत जल्द ही 2 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए को- वैक्सीन डोज की तैयारी में है । मिली जानकारी के अनुसार भारत मैं 2 से 18 साल के कुल 35 करोड़ बच्चे हैं और खबरों की मानें तो आने वाले 5 महीने में इन सभी बच्चों को कोरोना की डोज दी जा सकेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की को- वैक्सीन को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी एसईसी ने बच्चों के लिए  इमरजेंसी  के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है ।