Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Oct 2021 4:53 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

मार्च तक भर्तियों में आवेदन शुल्क माफ


आगामी 31 मार्च 2022 तक निकलने वाली भर्तियों के आवेदन में निशुल्क फॉर्म भरने की घोषणा में शासनादेश जारी हो गया है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने “मार्च तक भर्तियों में आवेदन शुल्क माफ” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है प्रदेश में आगामी 31 मार्च 2022 तक निकलने वाली भर्तियों के आवेदन में निशुल्क फॉर्म भरे जाएंगे।

हिंदुस्तान : अखबार ने “मार्च तक अभ्यार्थियों से आवेदन शुल्क नहीं” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है राज्य की विभिन्न संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क ना लिए जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है।


दैनिक जागरण  : अखबार में “31 मार्च तक नहीं लिया जाएगा भर्ती परीक्षा शुल्क” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया गया है।

न्यूज़ एनालाइज
प्रदेश में आवेदन शुल्क लेने का शासनादेश जारी करने की इस खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने लगभग एक ही तरीके से प्रकाशित किया है । तीन अखबारों में बताया गया है कि आगामी 31 मार्च 2022 तक निकलने वाली भर्तियों के आवेदन शुल्क फॉर्म भरे जाएंगे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस घोषणा का शासनादेश जारी हो गया है । खबर में बताया गया है कि तकरीबन 25000 युवाओं को सरकारी सेवाओं में भर्ती करने का लक्ष्य रखा है वही विभागों द्वारा रिक्त पदों से संबंधित अधियाचन चयन परीक्षा कराने वाली संबंधित संस्थाओं को भेजने के लिए निर्देश भी दे दिए गए हैं । कुल मिलाकर ये बात सामने आई है कि तीनों अखबारों ने सामान्य रूप से इस खबर को प्रकाशित किया है।