Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 3:34 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों पर शाह की बैठक


जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों के चलते केंद्र की चिंता बढ़ गई है । बता दें, कि इस विषय में हाल ही में अमित शाह ने अधिकारियों के साथ बैठक की । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने घाटी के हालात पर केंद्र की नजर शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर केंद्र सरकार की करीब से नजर है । आतंकी जिस तरह आम नागरिकों को लक्षित हम लोग के जरिए निशाना बना रहे हैं उसे सरकार की चिंता बढ़ गई है।

अमर उजाला : अखबार ने कड़ी सुरक्षा के बीच सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने छोड़ी घाटी शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कश्मीर घाटी में हालिया टारगेट किलिंग की वारदातों का प्रवासी मजदूरों की हत्या से उपजे हालात व तनाव के बीच पूरी घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

न्यूज़ एनालाइज
जम्मू कश्मीर में बीते 1 महीने में कई आतंकी हमले हुए हैं । आंतकी हमलों को देखते हुए अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों व अन्य अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है । जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुख्य तौर पर आंतरिक सुरक्षा और जम्मू कश्मीर में हो रहे हमलों को लेकर चर्चा हुई।

लगातार हो रहे हमले 
आपको बता दें, कि सबसे पहले श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने गोली मारकर एक गोलगप्‍पा विक्रेता की हत्‍या कर दी। जानकारी के मूताबिक मृतक अरविंद कुमार बांका, बिहार का रहने वाला था और पुराने श्रीनगर शहर में गोलगप्पे बेचता था। इसके बाद पुलवामा के लित्‍तर इलाके में कारपेंटर की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। मूलरूप से उत्‍तर प्रदेश के रहने वाली सगीर अहमद को गंभीर हालत में अस्‍पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्‍टर उसे बचा नहीं पाए। इसके बाद पुलवामा के काकापोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका पर उनका निशाना चूक गया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।