Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 3:23 pm IST

वीडियो

कैसे उत्तराखंड की पहचान बनी अल्मोड़ा की बाल मिठाई



जी लल चाय और रहा न जाये जी हाँ कुछ ही हाल होने वाला है उत्तराखंड की इस मशहूर और ऐतहासिक बहाल मिठाई को देखकर। उत्तराखंड से तक़रीबन 345 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा में जब भी मीठे का जिक्र होता है तो बाल मिठाई का स्वाद लोगो की जुबान पर आ जाता है।  ऐसे तो इस शहर की काफी कुछ मशहूर है।  कहा जाता है अल्मोड़ा के  बाल, माल और पटाल अपने एक अलग ही पहचान है। माल से यहां मतलब माल रोड, पटाल से मतलब है घरो में पड़ने वाली की छते और बाल से हमारी मतबल है यहां की मशहूर बहाल मिठाई। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट