Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 2:42 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

बुजुर्गों के रहने के लिए सुरक्षित राज्य बना उत्तराखंड


उत्तराखंड राज्य के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है ।  बता दें कि, उत्तराखंड राज्य लगातार तीसरी बार बुजुर्गों के लिए के रहने के लिए सुरक्षित राज्य बना है । बता दें कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार यह बात सामने आई है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने “बुजुर्गों के लिए बेहद सुरक्षित राज्य उत्तराखंड” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि उत्तराखंड लगातार तीसरे साल बुजुर्गों के रहने के लिए सुरक्षित राज्य बना है । नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि कई अपराधों में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है।

न्यूज़ एनालाइज

बुजुर्गों के लिए सुरक्षित राज्य बना उत्तराखंड इस खबर को अमर उजाला अखबार ने प्रमुखता देते हुए प्रकाशित किया है । गौर करने वाली बात यह है कि हिंदुस्तान व दैनिक जागरण अखबार इस खबर को प्रकाशित करने से चूक गया है  । अमर उजाला अखबार ने अपनी खबर में बुजुर्गों के लिए सुरक्षित राज्य बना उत्तराखंड की बात को प्रकाशित करते हुए यह भी बताया है कि राज्य मंए साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं । खबर में अहम जानकारी देते हुए उत्तराखंड में घटित हो रहे अपराधों पर प्रकाश डाला है । खबर में अपहरण के मामले, बुजुर्गों से अपराध, भ्रष्टाचार के मामले, बच्चों से अपराध, अनुसूचित जाति, जीआरपी के मामले, महिला अपराध साइबर, मानव तस्करी,  अनुसूचित जनजाति व आरपीएफ के मामलों के आंकड़े प्रकाशित किए गए हैं ।