Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 6:52 pm IST

खेल

IPL से जल्द जुड़ेंगी 2 नई टीमें, होगी नीलामी


अगले साल से आईपीएल और भी ज्यादा धमाकेदार होने जा रहा है, क्योंकि 2022 में भारत की इस मेगा टी-20 लीग में 2 नई टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि नई फ्रेंचाइजी को हासिल करने के लिए नीलामी होगी। दोनों नई टीमों के लिए बोली 17 अक्टूबर को होगी। आइये जानते हैं इस खबर को प्रमुख अखबारों ने किस प्रकार प्रकाशित किया है-

अमर उजाला ने "इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ेंगी दो नई टीमें, 17 अक्तूबर को होगी नीलामी" शीर्षक के साथ प्रकाशिक किया है कि आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में होने जा रहा है। चार दिन बाद भारतीय टी-20 लीग के इस चरण का आगाज हो जाएगा। लीग से जुड़ी आठों फ्रैंचाइजी और अधिकतर खिलाड़ी यहां पहुंच चुके हैं। ईडियन प्रीमियर लीग के लिए दो टीमों की नीलामी 17 अक्तूबर को होगी जबकि 'निविदा आमंत्रण' पांच अक्तूबर तक खरीदी जा सकेगी। इसके लिए कोई भी स्पष्टीकरण 21 सितंबर तक लिया जा सकेगा। यह नीलामी कार्यक्रम दुबई या मस्कट में आयोजित किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान अखबार ने "IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख तय, यहां लग सकती है नई टीमों की बोली" शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंडियन प्रीमियर लीग की दो नई टीमों की बोली लगाने के इच्छुक लोगों के लिए 17 अक्टूबर का दिन खास साबित हो सकता है। ऐसे में जब दुबई में आईपीएल 2021 के फाइनल और मस्कट में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने के बीच बस दो दिनों का फर्क है, इस बात की प्रबल संभावना है कि आईपीएल टीमों की बोली भी इन दोनों शहरों में से किसी एक में लगे। इसके अलावा आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन अगले साल जनवरी में हो सकता है।

दैनिक जागरण ने "IPL में अपनी टीम उतारने के लिए इन दो शहरों में दिलचस्पी दिखा रही हैं कंपनियां" शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है कि प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का 14वां सत्र 15 अक्टूबर को खत्म होगा और इसके दो दिन बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड र्आइपीएल की दो नई टीमों के लिए ई-बोली लगाएगा। टीमों को खरीदने के लिए पांच अक्टूबर तक बोली जमा की जा सकती है।आइपीएल में जिन शहरों की टीमें आ सकती हैं, उनमें अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला का नाम शामिल है। का मानना है कि देश के सबसे बड़े प्रदेश और हिंदी के गढ़ उत्तर प्रदेश में एक आइपीएल टीम होनी चाहिए।

न्यूज़ एनालाइज

2022 में आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमों और उनकी नीलामी की ख़बर तीनों अखबारों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है। जहाँ अमर उजाला में बताया कि शामिल होने वाली दो नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर में होंगी और ये नीलामी दुबई या मस्टर में जाएगी। वहीं हिंदुस्तान ने अपनी खबर में भी यही बताया आईपीएल के नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को दुबई और मस्कट में से एक शहर में होगी। दैनिक जागरण ने इस खबर को थोड़ा अलग तरीक़े प्रकाशित करते हुए कहा कि आईपीएल में शामिल होने वाली टीमों की ई-बोली 5 अक्टूबर को लगाई जाएगी। ये भी बताया कि किन शहरों का नाम इसमें शामिल किया गया है। जो हिंदुस्तान और अमर उजाला ने नहीं बताया है।