Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 1:01 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

मसूरी में कैंपटीफॉल में डूबने से हुई सैलानी की मौत


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से मसूरी घूमने आया एक सैलानी बीते रविवार को पर्यटन स्थल कैंपटीफॉल में नहाते समय डूब गया । पुलिस और स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला। आइये देखतें हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने मुख्यमंत्री के दौरे कि इस खबर को किस तरह से प्रकाशित किया। 

हिन्दुस्तान ः अखबार ने “ कैंपटी फॉल में डूबने से बुलंदशहर के युवक की मौत”  शीर्षक के साथ उन्होंने खबर प्रकाशित की है । इसमें लिखा है कि उत्तराखंड में मसूरी के कैपटी फॉल में रविवार को नहाते हुए एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपी के बुलंदशहर से सात पर्यटक कैंपटी फॉल घूमने आए थे। उक्त घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से संपर्क कर उनको अवगत करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अमर उजालाः अखबार ने " कैंपटी फॉल की झील में नहाते समय डूबा बुलंदशहर का पर्यटक, पत्थरों के बीच से मिला शव शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इस खबर में लिखा है कि मसूरी के कैंपटी फॉल में नहाते समय झील में डूबने से एक पर्यटक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह झील से मृतक को बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

न्यूज़ एनालाइज

कैंपटी फॉल में युवक  के डूबने की इस खबर को अमर उजाला व हिंदुस्तान ने अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया है । जबकि दैनिक जागरण ने इस खबर को अखबार में कहीं भी स्थान नहीं दिया है । अमर उजाला ने अपनी खबर में युवक के डूबने के साथ बताया है कि कैसे वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने युवक के शव को पत्थरों के बीच से निकाला । वहीं हिंदुस्तान अखबार ने खबमें युवक के डूबने की पूरी घटना का उल्लेख करते हुए बताया है कि युवक के साथ कौन-कौन लोग केंपटी फॉल में आए थे