Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 12:27 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

अपने बयान से चौतरफा घिरे आपदा मंत्री धन सिंह


त्तराखंड में भारी बारिश के चलते हालात बेहद गंभीर बने हुए है इसी बीच आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है आइये देखतें हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने धन सिंह रावत   कि इस खबर को  किस तरह से प्रकाशित किया।

 हिन्दुस्तान बारिश ऐप को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहे आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ' शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है" खबर में लिखा है कि बारिश ऐप की वजह से काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मंगलवार को भी सोशल मीडिया पर छाए रहे। बारिश को कम ज्यादा और आगे पीछे कराने वाले ऐप पर दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर ने डॉ. रावत को काफी घेरा है। रतन सिंह असवाल ने लिखा कि एक डिवाइस ऐसी भी विकसित होनी चाहिए जिससे उनको यह भी पता चल सके कि कब कहां क्या बोलना अथवा कहना है।

 अमर उजाला : अखबार ने " मंत्री जी बोले- अब एप के जरिए कहीं भी वर्षा कम या ज्यादा किया जा सकता है, उड़ा मजाक’” खबर में लिखा है कि सोशल मीडिया पर चल रहे अपने एक अजीबोगरीब बयान के चलते उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ.धन सिंह रावत पर मानों आपदाही टूट पड़ी हो। इसके चलते उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने तो तंजिया लहजे में उनके लिए भारत रत्न की मांग कर डाली।

 दैनिक जागरणः ऐसा एप रहा, जिससे कम-ज्यादा कर सकते बारिश, आपदा प्रबंधन मंत्री का ये वीडियो वायरल, कांग्रेस ने बनाया मुद्दाअखबार ने आपदा प्रबंधन मंत्री डा धन सिंह रावत का इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो सोमवार को चर्चा के केंद्र में रहा। इसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं, 'एक ऐसा एप भी रहा है, जिसके माध्यम से कहीं भी बारिश को आगे-पीछे या कम-ज्यादा कर सकते हैं।' कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकने में देर नहीं लगाई।

 न्यूज़ एनालाइज

तीनों समाचार पत्रों  ने धन सिंह रावत की इस खबर को अलग अलग तरीके से प्रस्तुत किया है हिंदुस्तान अखबार ने जहां अपनी खबर में धन सिंह रावत के इस अजीबो- गरीब बयान पर विपक्ष द्वारा कही गई बातें प्रकाशित की है तो वहीं अमर उजाला ने अपनी खबर में हरीश रावत द्वारा धन सिंह रावत के लिए भारत रत्न की मांग करने का जिक्र किया है इसके साथ ही अमर उजाला ने अपनी खबर में धन सिंह रावत के संबोधन में उनके द्वारा कही गई अन्य बातें भी प्रकाशित की  हैं तो वही दैनिक जागरण ने धन सिंह रावत की ओर से इस बयान के बाद दी गई सफाई भी प्रकाशित की है।