Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 7:30 pm IST


मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख़ खान से हुई घंटों पूछताछ, बैग में मिलीं कई कीमती घड़ियां


बॉलीवुड के किंग के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान और उनकी टीम को शुक्रवार की देर रात कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया और एक घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की क़ीमत की घड़ियों को भारत में लाने, बैग में महंगी घड़ियों के ख़ाली डिब्बे मिलने और कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने की वजह से उन्हें रोका गया और पूछताछ की गई। 
एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर शाहरुख खान अपनी टीम के साथ अपने प्राइवेट चार्टर VTR - SG से दुबई एक बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होने गए थे। वे इसी प्राइवेट चार्टर से बीती रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे।  बताया जाता है कि रेड चैनल को क्रास करते समय कस्टम विभाग के अधिकारियों को शाहरुख़ खान और उनकी टीम के बैग में से लाखों रुपए कीमत की घड़ियां मिलीं। इसके बाद कस्टम ने सभी को रोक दिया और बैग की जांच की।  जांच टीम को एक्टर के बैग में  BUBEN & ZORWEG घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे, Esprit-8 ब्रांड की घड़ी (लगभग 8 लाख रुपये), ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली।  वहीं कई घड़ियों के खाली डिब्बे भी मिले। लगभग एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि ने 6 लाख 83 हज़ार रुपए का कस्टम चुकाया है।  इसका बिल शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवि के नाम पर बनाया गया।