Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 4:44 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित हुए उत्तराखंड के मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल


बीते सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत मां के वीर सपूतों को सम्मानित किया इसी कड़ी में 2019 की पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार नहीं विभूति ढौंढियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है वर्ष 2019 की पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए दून निवासी मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की पत्नी ने उनका यह सम्मान ग्रहण किया।

हिंदुस्तान : अखबार ने सम्मान मेजर विभूति ढौंढियाल को शौर्य चक्र शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान एक खूंखार आंतकी ढेर कर शहीद हुए देहरादून के मेजर विभूति ढौंढियाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया।

दैनिक जागरण : अखबार ने शहीद मेजर विभूति के शौर्य को सम्मान शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

न्यूज़ एनालाइज

बीते सोमवार को राजधानी दिल्ली में अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया इस खास अवसर पर भारत मां के वीर सपूतों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से सम्मानित किया गया । इस कड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुलवामा 2019 में शहीद हुए देहरादून के शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया । बता दें मेजर विभूति की मां और पत्नी  लेफ्टिनेंट नितिका ढौंडियाल को यह शौर्य चक्र दिया गया।

दरअसल 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था ।  इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद ही पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था । पिंगलान में हुए इस एनकाउंटर में चार सैनिक शहीद हुए थे. इन शहीदों में मेजर रैंक के ऑफिसर विभूति ढौंढियाल भी थे ।