उत्तराखंड को ऐसे तो देवो की भूमि कहा गया है , कहते है इस भूमि पर देवी देवता साक्षात विराजमान है , यहां के चमत्कारिक मंदिरों की अलौकिक शक्तियां यहां देव देवताओं के होने का प्रमाण देती है , कुछ ऐसी अलौकिक शक्तियो का प्रभाण देता है उत्तराखंड के नई टिहरी से बटखेम गांव में स्थित मां काली का मंदिर जो अपने रहस्य और चमत्कारों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।