Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Sep 2021 5:36 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

प्रदेश में 1 करोड़ लोगो को लगी कोरोना की वैक्सीन-


उत्तराखंड राज्य में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान एक अहम पड़ाव पार कर चुका है । बता दें कि राज्य में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है ।

दैनिक जागरण : अखबार ने “टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ पार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है राज्य में अब तक वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है । अच्छी बात यह है कि 18 साल से अधिक आयु के तकरीबन 94 फीसद व्यक्ति को पहली खुराक लग चुकी है।


हिंदुस्तान : अखबार ने “उत्तराखंड में 1 करोड़ से अधिक को लगाई कोरोना वैक्सीन” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है उत्तराखंड में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है ।  इसमें टीके की सिंगल या डबल डोर लेने वाले दोनों शामिल हैं । इसमें से सात 72.42 लाख से अधिक लोगों को सिंगल डोज लगी है।


अमर उजाला : अखबार ने “प्रदेश में कोरोना का टीका लगवाने वालों का आंकड़ा एक करोड़ पार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कोरोना डोज, उत्तराखंड में एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है । प्रदेश में अब तक 94% लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 35% को दोनों लोग लगाई जा चुकी है।


न्यूज़ एनालाइज

उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने राज्य में एक करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की इस खबर को अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है । अमर उजाला अखबार ने अपनी खबर में कोरोना वैक्सीन के आंकड़े बताते हुए प्रदेश के सभी जिलों के आंकड़ों को अलग-अलग करके प्रकाशित किया है । हिंदुस्तान अखबार ने अपनी खबर में कोरोना वैक्सीन के आंकड़े प्रकाशित करते हुए यह बताया है । राज्य में बीते 24 घंटे में 11 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं । दैनिक जागरण अखबार में कोरोना के आंकड़ों का एक ग्राफ प्रकाशित किया गया है । यह ग्राफ राज्य के सभी जिलों के आंकड़े बता रहा है । खबर में यह बताया गया है कि अब तक 18 से अधिक आयु के तकरीबन 94 फ़ीसदी व्यक्तियों को पहली डोस लगाई जा चुकी है ।