Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 1:14 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

काबुल एयरपोर्ट पर हुए दो बड़े बम धमाके, 72 लोगों की मौत


अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर हुए धमाके से हड़कंप मच गया है । मिली जानकारी के अनुसार काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ जबकि दूसरा ब्लास्ट एयरपोर्ट के नजदीक बने बैरन होटल के पास हुआ ।काबुल में हुए बम धमाके में 70 से ज्यादा लोगो की मौत हुई है । आइये देखतें हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है । 

अमर उजालाः अखबार ने "काबुल सीरियल ब्लास्ट: भारत ने की निंदा, कहा- आतंक के खिलाफ एक साथ आने की जरूरत”  शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इसमें लिखा है कि भारत ने  गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास हुए घातक बम धमाकों की कड़ी निंदा की और कहा कि इन धमाकों ने एक बार फिर उजागर किया है कि आतंक के विरुद्ध दुनिया को एक साथ आने की जरूरत है। ये धमाका बताता है कि हमें आतंकवाद और इसे पोषित करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

दैनिक जागरणः अखबार ने “काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल बम धमाके, 12 अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत, 140 से अधिक घायल, आइएस ने ली जिम्‍मेदार" शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इसमें लिखा है कि, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अब आतंकवादियों ने खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है। काबुल हवाईअड्डे के बाहर गुरुवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) द्वारा किए आत्मघाती हमले में कम से कम 72 लोग मारे गए।

हिन्दुस्तान ः काबुल हवाई अड्डे पर सीरियल ब्लास्ट की भारत ने की निंदा, कहा- आतंक के खिलाफ एक साथ आने की जरूरत' शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है  । इसमें लिखा है कि भारत ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास हुए घातक बम धमाकों की कड़ी निंदा की और कहा कि इन धमाकों ने एक बार फिर उस आवश्यकता को उजागर किया है कि आतंक के विरुद्ध दुनिया को एक साथ आने की जरूरत है।

न्यूज़ एनालाइज
अफगानिस्तान में हुए बम धमाके की खबर को अमर उजाला और हिंदुस्तान अखबार ने लगभग एक ही तरीके से प्रस्तुत किया है । दोनों अखबारों ने अफगानिस्तान में हुए हमले पर भारत  द्वारा की गई निंदा का उल्लेख करने के साथ विदेश मंत्रालय द्वारा कही गई बातें प्रकाशित की है ।  वही दैनिक जागरण ने  ये बात प्रकाशित कि है कि बम धमाके में मारे गए 72 लोगो में 11 मरीन कमांडो व एक मेडिक समेत 12 अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की जान गई है। जागरण ने अपनी खबर में ये भी बताया है कि इस हमले की जिम्‍मेदारी आइएस ने ले ली है ।