Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 12:00 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

तालिबान का पंजशीर पर कब्जा, कितना सच कितना झूठ


बीती 6 सिंतबर को तालिबान ने अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को नियंत्रण में लेने का दावा किया है। सुरक्षा कारणों से पहचान गोपनीय रखते हुए चश्मदीदों ने बताया कि हजारों की संख्या में तालिबान लड़ाकों ने पूरी रात कार्रवाई कर पंजशीर के आठ जिलों पर कब्जा कर लिया। हालाकिं इस खबर पर अभी पूरी तरीके से मोहर नहीं लगी है । आईए देखते हुए उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने पंजशीर पर कब्जे की  इस खबर को किस तरह से प्रकाशित किया है ।  

अमर उजाला  -  अखबार ने  पंजशीर पर कब्जे दावे के साथ ही तालिबान का पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा' शीर्षक के साथ उन्होंने खबर प्रकाशित की है। खबर में लिखा है कि विद्रोहियों के आखिरी गढ़ पंजशीर पर कब्जे के दावे के बाद अब पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण हो गया है। तालिबान ने कहा कि नई सरकार का गठन जल्द कर लिया जाएगा। इससे पहले सुबह तालिबान ने पंजशीर के प्रांतीय गवर्नर हाउस पर तालिबानी झंडा फहराने का एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि उसने पूरे पंजशीर पर कब्जा कर लिया है।

हिन्दुस्तान ः अखबार ने तालिबान के विरोध का आखिरी किला भी ढहा, पंजशीर घाटी पर भी जमाया कब्जा' शीर्षक के साथ उन्होंने खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि  तालिबान ने सोमवार को ऐलान किया है कि अब तक अजेय रहा पंजशीर प्रांत पूरी तरह उसके कब्जे में है। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह ने एक बयान जारी कर कहा कि इस जीत से हमारा देश पूरी तरह से युद्ध के दलदल से निकल चुका है। बता दें कि 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के बाद से अब तक पंजशीर ही अफगानिस्तान का अकेला प्रांत था, जो तालिबान के नियंत्रण में नहीं था। 

दैनिक जागरणः अखबार ने " तालिबान का दावा पंजशीर पर किया कब्‍जा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो" शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इसमें लिखा है कि तालिबान ने पंजशीर पर कब्‍जे का दावा किया है। तालिबान के प्रवक्‍ता जबीहुल्‍ला मुजाहिद ने कहा है कि तालिबान ने रेजिस्टेंस फोर्स के हाथों से पंजशीर का आखिरी इलाका भी जीत लिया है। सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें तालिबान के आतंकी अपने नेताओं के साथ पंजशीर प्रोवेंशियल गवर्नर कंपाउंड के गेट पर खड़े हैं और उनके पीछे तालिबान का झंडा लगा हुआ नजर आ रहा है। 

न्यूज़ एनालाइज
अमर उजाला में अपनी खबर में पंजशीर के प्रांतीय गवर्नर हाउस पर झंडा फहराने की बात के साथ ही तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद द्वारा कही गई बातें प्रकाशित की है । साथ ही तमाम मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा किए जा रहे दावे भी खबर में प्रकाशित किए है । हिंदुस्तान ने अपनी खबर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तालिबान के पंजशीर में कब्जे की तस्वीरों का उल्लेख करते हुए खबर प्रकाशित की है ।  दैनिक जागरण अखबार ने प्रस्तुत किया है कि तालिबान में पंजशीर के कब्जे की खबर सामने आई है लेकिन दूसरी ओर इस बारे में तालिबानी विरोधी नेता अहमद मसूद की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है ।जागरण में अन्य न्यूज़ एजेंसी में प्रकाशित की गई खबरों का जिक्र करते हुए खबर प्रकाशित की है।