Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 1:13 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल टूटा, कई गाड़ियां बहीं---


उत्तराखंड में देहरादून और ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल जाखन नदी पर बना पुल अचानक बीच में से टूट गया , इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां नीचे जा गिरीं।  आइये देखतें हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने पुल टूटने की इस खबर को किस तरह से प्रकाशित किया। 

हिन्दुस्तान ः देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल गिरा, कई गाड़ियां नदी में बहीं, देखें वीडियाे ' शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि उत्‍तराखंड में भारी बारिश के बीच देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल टूट गया है। हादसे के दौरान पुल से गुजर रहीं कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं । 

दैनिक जागरणः अखबार ने तस्‍वीरों में देखें देहरादून और ऋषिकेश हाईवे पर बीच से टूटा रानीपोखरी पुल शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इसमें लिखा है कि, आज शुक्रवार सुबह देहरादून और ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी के पास बना पुल नदी के तेज बहाव के कारण बीच से टूट गया। इस दौरान पुल के ऊपर से कई वाहन गुजर रहे थे, जो पु‍ल के टूटे हुए हिस्‍से में फंस गए। 

अमर उजालाः अखबार ने “ऋषिकेश-देहरादून हाईवे: दो जगह से ढहा 57 साल पुराना पुल, गढ़वाल का राजधानी से संपर्क कटा शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इस खबर में लिखा है कि ऋषिकेश में भारी बारिश होने से जाखन नदी उफान पर आ गई। नदी के पानी के वेग के कारण कटाव होने से रानीपोखरी में जाखन नदी पर बना 57 साल पुराने मोटरपुल का कुछ हिस्सा दो स्थानों पर ढह गया। मोटरपुल का हिस्सा ढहने से गढ़वाल का राजधानी देहरादून से संपर्क कट गया।

न्यूज़ एनालाइज

तीनों समाचार पत्रों ने रानीपोखरी पुल टूटने की इस खबर को अलग-अलग ढंग से प्रस्तुत किया है हिंदुस्तान में जहां अपनी खबर में पुल टूटने के दौरान गाड़ियों को हुए नुकसान की बात कही है तो है दैनिक जागरण ने अपनी खबर में पुल टूटने के मामले में सीएम धामी द्वारा जांच के आदेश दिए जाने की बात को प्रकाशित किया है ।  वहीं अमर उजाला ने अपनी खबर में बताया है कि 57 साल पुराना यह मोटर पुल पानी के बहाव में कैसे बह गया इसके साथ ही उजाला ने यह भी बताया है कि पुल टूटने की वजह से लोगों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है  ।