Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Sep 2021 3:09 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

प्रदेश में फिर बढ़ा कोविड कर्फ्यू, शादी विवाह में शामिल होने वालो को मिली राहत


उत्तराखंड में कोरोना भले ही काबू में हो लेकिन उत्तराखंड सरकार कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है इसी क्रम में  उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में 21 सितंबर तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 21 सितंबर तक बढ़ा” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 21 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है  । सोमवार को मुख्य सचिव एसएस संधू ने यह आदेश जारी किए हैं  । शादी समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए rt-pcr की 72 घंटे पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है।

अमर उजाला : अखबार ने “प्रदेश में कोविड कर्फ्यू 21 तक बड़ा” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है कि एक शादी समारोह में अधिक लोग शामिल हो पाएंगे प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 21 सितंबर तक बढ़ाते हुए नए एसओपी जारी कर दी है ।  इसमें कुछ राहत दी गई है विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने के बाध्यता को खत्म कर दिया गया है।

दैनिक जागरण  : अखबार ने “विवाह समारोह में अब ज्यादा मेहमान कर सकेंगे शिरकत” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में कोविड कर्फ्यू की अवधि 21 सितंबर सुबह 6:00 बजे तक बढ़ा दी गई है । 

न्यूज़ एनालाइज
कोरोना कर्फ्यू कि इस खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है।  दैनिक जागरण अखबार ने कोविड कर्फ्यू का जिक्र करने के साथ विवाह समारोह में दी गई ढील पर ज्यादा महत्व देते हुए खबर प्रकाशित की है ।  जबकि अमर उजाला अखबार ने अपनी खबर में बताया है कि अब विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की बाध्यता खत्म कर दी गई है ।  खबर में मुख्य सचिव और राज्य आपदा प्रबंधक  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सुखबीर सिंह संधू द्वारा जारी की गई एसओपी का जिक्र किया गया है। हिंदुस्तान अखबार ने कम शब्दों में खबर में परिपूर्ण जानकारी दी है खबर में बताया गया है कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए rt-pcr की 72 घंटे पूर्व की रिपोर्ट लाने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है इसके साथ ही खबर में बताया गया है कि 2 डोज वैक्सीन वालों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता खत्म हो चुकी है।