Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Nov 2022 2:30 pm IST

एक्सक्लूसिव

बेटों की तरह बेटियों को भी शिक्षित करें, उन्हें सम्मान के साथ जीने का हक दें -शशि रानी सिंह


नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है। हमारे देश और समाज में उनकी भूमिका, महत्ता, त्याग और योगदान को समय-समय पर सराहना करना और प्रोत्साहित करते रहना जरूरी है। उत्तर प्रदेश का पहला रीजनल न्यूज ऐप डेली इनसाइडर भी लगातार ऐसे प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में डेली इनसाइडर की ओर से अपने कार्यों से समाज, प्रदेश और देश में परिवर्तन लाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए "100 पॉवरफुल वीमेन समिट 2022" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन 19 नवंबर को बरेली के होटल स्वर्ण टॉवर्स में किया जा रहा है।  इस समिट का उद्देश्य है बरेली की उन महिलाओं के संघर्ष की कहानी को आप तक पहुंचाना और उन्हें  सम्मानित व  प्रोत्साहित करना,जिन्होंने ये साबित किया है कि महिलाएं चहारदीवारी के अंदर तक ही सीमित नहीं है बल्कि उन्होंने हौसलों के पंख से आसमान को भी नापा है।
प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल शशि रानी ने डेली इनसाइडर की टीम से बात करते हुए समाज की सभी महिलाओं को संदेश दिया कि अब समय बदल चुका है। अब बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं इसलिए उनमें भेदभाव नहीं करना चाहिए। बेटों की तरह ही बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और उन्हें शिक्षित करें ताकि समाज में वे सम्मान से जी सकें। शशि रानी ने सौ सशक्त महिलाओं को सम्मानित करने के लिए डेली इनसाइडर की टीम को धन्यवाद दिया और कहा महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में ये एक सार्थक पहल है।