Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 5:38 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : अखबार ने “एनसीबी को नहीं मिली आर्यन की रिमांड” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है क्रूड ड्रग्स कांड में अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आजम खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें गुरुवार को जेल नहीं भेजा जा सका।

हिंदुस्तान : अखबार ने “आर्यन समेत आठ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है क्रूज़ जहाज़ पर ड्रग्स पार्टी करने के मामले में मुंबई की अदालत ने गुरुवार को शाहरुख खान के बेटे आदम खान समेत सभी आठ आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यूज़ एनालाइज
क्रूड ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बीते दिनों गिरफ्तारी हुई थी आपको बता दें शाहरुख खान के बेटे के साथ एनसीबी ने आठ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था  ।  आर्यन सहित आठ आरोपियों की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट में यह दलीलें पेश करते हुए कह रहे है कि उनके क्लाइंट यानी आर्यन खान एक इज्जतदार परिवार से आते हैं और उनका बाकी आरोपियों से कोई लेना देना नहीं है इसलिए उन्हें जेल में रखना सही नहीं है । वकील का कहना है कि आर्यन खान पर सिर्फ आरोप लगाए गए हैं और यह आरोप साबित नहीं हुए हैं इसलिए आर्यन की जमानत याचिका स्वीकार कर लेनी चाहिए।