Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 5:57 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

कोविड- प्रतिबंधों में राज्य सरकार ने दी छूट


कोविड-19 की के घट  रहे आंकड़े को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 बंधुओं में अब छूट देने का निर्णय लिया है । बता दें मुख्य सचिव की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार अब विवाह समारोह और धार्मिक राजनीतिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ आयोजित हो सकेंगे । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है । 

हिंदुस्तान अखबार ने शादी समारोह रैलियों में भीड़ पर प्रतिबंध समाप्त शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है कोविड-19 में गिरावट को देखते हुए सरकार ने कोविड- प्रतिबंधों मैं अब और छूट दे दी  है । 

न्यूज़ एनालाइज
उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा लगातार घट रहा है जिसके चलते राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंधों छूट देती है बता दे मुख्य सचिव की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है उक्त गाइडलाइन 20 नवंबर तक के लिए विस्तारित कर दी गई है । 

इसके चलते विवाह समारोह को दूसरे कोविड प्रोटोकॉल के साथ शत प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी तरह कोचिंग संस्थान भी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे। सरकार ने धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी भीड़ की सीमा समाप्त कर दी है।इसके साथ ही जिम, शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, स्वीमिंगपूल, खेल संस्थान भी पूरी क्षमता के साथ चल पाएंगे। जबकि होटल, रेस्त्रां भी सौ प्रतिशत डायनिंग क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।