Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Sep 2021 10:30 am IST

न्यूज़ एनालिसिस

देहरादून जिले में 100 फीसदी टीकाकरण


देहरादून जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है कि । जिले में 100 फ़ीसदी लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है  । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “दून में 100 फ़ीसदी को लगी वैक्सीन की पहली डोज” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है दून जिले में टीकाकरण को लेकर अच्छी खबर है । स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य के मुताबिक जिले में 100 फ़ीसदी लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है । 

दैनिक जागरण : अखबार ने “दून में सौ फीसद व्यक्तियों को लगी वैक्सीन की प्रथम खुराक” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है उत्तराखंड में टीकाकरण की रफ्तार अब तय समय में लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद जगा रही है । देहरादून राज्य का चौथा जिला बन गया है जहां 18 साल से अधिक के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है।

अमर उजाला : अखबार ने “जिले में सभी को मिली पहली खुराक”शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है  । खबर में लिखा है जिले में कोरोना को  लेकर राहत भरी खबर है । 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की पहली खुराक लग गई है।

न्यूज़ एनालाइज
देहरादून जिले में 100 फ़ीसदी टीकाकरण की खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया है । हिंदुस्तान अखबार ने अपनी खबर में 100 फ़ीसदी टीकाकरण के आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर दिनेश चौहान की ओर से दी गई जानकारी प्रस्तुत की है। वही अमर उजाला अखबार ने जिले में पहली डोज के 100 फ़ीसदी आंकड़े के साथ यह बताया है कि जिले में 93% लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है । खबर में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर दिनेश चौहान की ओर से दी गई जानकारी दे प्रस्तुत की गई है । वहीं दैनिक जागरण अखबार ने अपनी खबर में देहरादून जिले के साथ अन्य 3 जिलों रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व चमोली का जिक्र करते हुए यह बताया है कि देहरादून से पहले इन जिलों में शत फीसद कोरोना का टीका लग चुका है । खबर में यह भी बताया गया है कि बीते शुक्रवार को 52000 लोगों को जिले में कोरोना का टीका लगाया गया है ।