Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Oct 2021 3:28 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

जम्मू कश्मीर में अमित शाह की हुंकार



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते रविवार को जम्मू कश्मीर में अपने दौरे के चलते युवाओं से घाटी के विकास में सहयोग देने का आवाहन करने के साथ कई अहम बातें कही । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : अखबार ने शांति को बाधित नहीं कर पाएगा कोई शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के बाद अब जम्मू में भी विकास की हुंकार भरी।

अमर उजाला : अखबार ने  साजिशें होंगी नाकाम अब किसी के साथ अन्याय नहीं, सिर्फ इंसाफ होगा शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब अन्याय नहीं सिर्फ इंसाफ की बातें होंगी।

हिंदुस्तान : अखबार में घाटी में विकास का नया युग शाह शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू कश्मीर के युवाओं से घाटी में विकास में सहयोग देने का आवाहन किया।

न्यूज़ एनालाइज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं आपको बता दें केंद्र मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के आखिरी देने वाली सोमवार को श्रीनगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कहीं उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर के युवाओं से दोस्ती करना चाहता हूं ।  इस कारण बिना बुलेटप्रूफ आपके बीच आया हूं। अम‍ित शाह ने जोर देते हुए कहा क‍ि द‍िल से खौफ न‍िकाल दीज‍िए। मैं यहां पाक‍िस्‍तान के बदले घाटी के लोगों से बात करूंगा।

'अनुच्छेद 370 का भी किया जिक्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया । शाह ने कहा कि बहुत लोगों ने सवाल उठाए कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी के लोगों की ज़मीन छीन ली जाएगी... ये लोग विकास को बांध कर रखना चाहते हैं, अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं, 70 साल से जो भ्रष्टाचार किया है उसको चालू रखना चाहते हैं।