Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 6:01 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

कैबिनेट मंत्री यतिश्वरानंद के सामने आपस में भिड़े भाजपा के विधायक


 छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण के दौरान भाजपा के विधायक आपस में भिड़ गए । आइए जानते है कि उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने आपस में भिड़े विधायकों की इस खबर को  किस तरह से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरणः अखबार ने " महापौर और विधायक के समर्थक भिड़े" शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इसमें लिखा है कि, कि भाजपा में चल रहा घमासान थम नहीं पा रहा है देहरादून के बाद रुड़की में भी कैबिनेट मंत्री स्वामी  यतिश्वरानंद की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में महापौर झबरेड़ा से भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों के बीच मंच पर जमकर बवाल हुआ ।  बीच-बचाव को पहुंचे जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान से भी उनकी तीखी नोकझोंक हुई । 

अमर उजाला अखबार ने “अब हरिद्वार में मंत्री के सामने महाभारत” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण के दौरान शिल्पट्ट पर नाम को लेकर कैबिनेट मंत्री यतिश्वरानंद के सामने ही भाजपाइयों में महाभारत छिड़ गई । झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का नाम हटाकर उस पर मेयर का नाम लिखा देख विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा और समर्थकों का पारा चढ़ गया । 

न्यूज़ एनालाइज

कैबिनेट मंत्री यतिश्वरानंद के आपस में भिड़े विधायक की खबर को अमर उजाला व दैनिक जागरण ने अलग अलग तरीके से प्रस्तुत किया है । जबकि हिंदुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रकाशित नहीं किया है । दैनिक जागरण ने अपनी खबर में बताया है कि कैसे मंत्री यतिश्वरानंद के सामने भाजपा के विधायक लड़ पड़े और बीच बचाव कर रहे जिलाअध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह से भी उनकी नोकझोंक हो गई ।खबर में बताया है कि मंत्री यतिश्वरानंद इस दौरान मूकदर्शक बने खड़े रहे और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हुआ। वहीं अमर उजाला ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण के दौरान विधायकों में हुई बहस की बात को प्रकाशित करते हुए विधायकों के बीच हुई महाभारत की वजह का भी जिक्र किया गया है । खबर में बताया गया है कि 1 दिन पहले मंत्री धन सिंह रावत के सामने भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था ।