Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Apr 2022 2:59 pm IST

राजनीति

दिल्ली में मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में सीएम धामी ने लिया हिस्सा


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. इस मौके इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान की दो धाराओं न्यायपालिका एवं विधायिका के प्रभावी एवं समयबद्ध न्याय व्यवस्था को लेकर अपने विचार साझा किये. साथ ही इस मौके प्रधानमंत्री मोदी ने न्यायालयों में स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने की बात भी कही। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में जहां एक ओर न्यायपालिका की भूमिका संविधान संरक्षक की है, वहीं विधायिका नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है. मुझे विश्वास है कि संविधान की इन दो धाराओं का ये संगम, ये संतुलन देश में प्रभावी और समयबद्ध न्याय व्यवस्था का रोडमैप तैयार करेगा.