DevBhoomi Insider Desk • Thu, 16 Dec 2021 7:00 am IST
विवाद के फेर में फंस रहा सीएयू के मुख्य कोच का पद
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के मुख्य कोच का पद विवाद का अड्डा बनता दिख रहा है। पिछले दो वर्षों में जो भी कोच इस पद पर काबिज हो रहा है, वह किसी ना किसी विवाद में फंसता नजर आ रहा है। ताजा मामला पुरुष सीनियर टीम के मुख्य कोच मनीष झा से संबंधित है। क्रिकेटर आर्य सेठी के पिता बीरेंद्र सेठी ने कोच मनीष झा पर आर्य सेठी को पिटने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून को शिकायत दर्ज कराई है। ऊधर, मनीष झा ने आर्य सेठी के पिता बीरेंद्र सेठी पर देहरादून आने पर देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बातचीत की आडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।