6 फीट पहुंचा नैनी झील का जलस्तर , पेयजल किल्लत से मिलेगी राहत
नैनीतालः उत्तराखंड की पर्यटन नगरी नैनीताल में हो रही बारिश ने भले ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी परेशानी खड़ी कर दी है. लेकिन यही बारिश नैनी झील के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बारिश के कारण नैनीताल का जलस्तर तेजी से बढ़कर 6 फीट जा पहुंचा है. हालांकि, 2023 के मुकाबले झील का जलस्तर अभी 9 इंच कम दर्ज हुआ है.बारिश न होने के चलते इस साल झील का जलस्तर माइनस 2 फीट तक पहुंच गया था. जिससे नैनीताल में पेयजल किल्लत की समस्या भी खड़ी हो गई थी. वहीं अब नैनीताल में हो रही बारिश नैनी झील और पेयजल के लिए वरदान साबित हुई है. जल संस्थान के मुताबिक पिछले 5 दिन में झील का जलस्तर 6 फीट बढ़ गया है.