Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 5:30 pm IST


दुकान से 887 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक की सीट बरामद


हरिद्वार : नगर आयुक्त ने ग्राहक बनकर हरकी पैड़ी के निकट एक दुकान से 887 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक की सीट बरामद की। नगर आयुक्त ने दुकानदार पर एक लाख का जुर्माना लगाया है।हरकी पैड़ी गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने के लिए घाट पर प्रतिबंधित प्लास्टिक की शीट बेची जाती है। नगर निगम की कार्रवाई के बाद भी घाटों पर इन प्लास्टिक की शीट की बिक्री को रोका नहीं जा सका है। सोमवती अमावस्या के स्नान के अवसर पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती हरकी पैड़ी की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। नगर आयुक्त ने बताया इस दौरान उन्होंने घाट पर प्लास्टिक की प्रतिबंधित शीट को बेचने वालों को पकड़ा। दुकानदार का नाम बताने पर कार्रवाई न करने की बात कहने पर उन्होंने दुकानदार का पता बता दिया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि उक्त दुकान पर ग्राहक बनकर गए। इस दौरान दुकानदार के पास से दो बड़े पैकेट में काफी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक की शीट मिली। दुकानदार से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके गोदाम का ताला तोड़ा गया तो उसमें से भी भारी मात्रा में प्लास्टिक की प्रतिबंधित शीट बरामद हुई।नगर आयुक्त ने बताया कि दुकानदार नानक चंद पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है, और करीब 887 किलो प्लास्टिक की शीट को जब्त किया गया है। इस दौरान टीम में सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, सफाई निरीक्षक सुनित कूमार, सफाई निरीक्षक विकास चौधरी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।