Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 7:24 am IST


धोखाधड़ी के छह मामलों में फरार वांछित गिरफ्तार


सहसपुर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के छह मामलों में दो साल से फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित मूल रूप से सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में वर्ष 2019 और 21 में धोखाधड़ी के मामले मुकदमा दर्ज है। सहसपुर थाने में आठ मार्च को अब्बास अली पुत्र मिसाद निवासी हरभज वाला थाना पटेल नगर, देहरादून के प्रार्थना पत्र पर इदरीश पुत्र मांजुरा निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना कर रहे चौकी प्रभारी सभावाला कवींद्र राणा ने सोमवार को आरोपित इदरीश को श्रीराम स्कूल के पास बरसाती नाला से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित इदरीश पंजीकृत अन्य पांच धोखाधड़ी के मामलों में भी पिछले दो साल से वांछित चल रहा था। पुलिस जांच में आरोपित के अपराध करने के तरीके की जानकारी हुई थी। पुलिस के अनुसार आरोपित मूल भू स्वामी के स्थान पर अपने साथी को फर्जी भूस्वामी बनाकर विक्रय पत्र तैयार कर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के जरिये भूमि को विक्रय कर क्रेता के साथ धोखाधड़ी करता है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत के अनुसार आरोपित के खिलाफ अन्य थानों में दर्ज मुकदमें और आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।