Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 3:21 pm IST


कोरोना काल में दूरस्थ सल्ली गांव में खोला पुस्तकालय


चंपावत-कोरोना महामारी के कारण जहां स्कूल-कॉलेजों का संचालन बीते डेढ़ साल से बंद है, वहीं अधिकांश स्कूलों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। लेकिन जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में जिले के अति दुर्गम क्षेत्र सल्ली के बीडीसी सदस्य कमल सिंह रावत ने एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया के सहयोग से गांव में पुस्तकालय खोलकर स्कूली बच्चों के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को राहत देने का काम किया है।