Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 May 2022 4:03 pm IST


31 मई तक सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा , ये है कारण


चंपावत: भारत-नेपाल सीमा आज से उपचुनाव के चलते सील हो जाएगी। आगामी 31 मई को चम्पावत विस में उपचुनाव होना है। इसके दृष्टिगत जिला निर्वाचन विभाग आज शाम सात बजे से सीमा कर देगा।आरओ हिमांशु कफ्लटिया ने बताया कि मतदान से 72 घंटे पूर्व सीमा सील करने के निर्देश मिले हैं। कहा कि आपराधिक गतिविधयों को रोकने और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सीमा सील की जानी है। मतदान समाप्त होने के बाद मंगलवार देर शाम सात बजे से आवागमन सुचारू कर दिया जाएगा। उपचुनाव के लिए मतदान को सभी केंद्रों और बूथों पर निर्वाचन विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। लगातार तीन दिन सीमा सील होने के कारण दोनों देशों के व्यापार को व्यापक नुकसान होने का अंदेशा है। क्योंकि दोनों देश व्यापार की दृष्टि से एक दूसरे पर पूरी तरह निर्भर हैं।